रुद्रप्रयाग 20 नवंबर। जनपद में आयोजित किए जाने वाले रोजगार सृजन एवं स्वरोजगार से संबंधित कौशल संवर्द्धन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए मुख्य विकास अधिकारी, नरेश कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में जिला कौशल विकास समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें कौशल विकास के विभिन्न पहलुओं पर गहनता से विचार विमर्श किया गया।
बैठक की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि, जनपद के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में कौशल विकास के सफल क्रियान्वयन हेतु स्वरोजगार के लिए जो भी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, उन कार्यक्रमों को सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ करते हुए अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को विभिन्न योजनाओं में प्रशिक्षण देते हुए उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएं, इसके लिए उन्होंने जनपद में विभिन्न स्थानीय उत्पादों के निर्माण एवं विपणन हेतु विस्तृत कार्य योजना बनाकर स्थानीय आर्थिकी को सुदृढ़ करने के प्रयास पर जोर दिया।
बैठक में जिला सेवायोजन अधिकारी कपिल पांडे द्वारा कौशल विकास विभाग की विभिन्न गतिविधियों की अद्यतन प्रगति की जानकारी समिति के सदस्यों के सम्मुख रखी गई। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि, ग्रामीण रोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा वर्ष 2017-18 से वर्तमान तक 99 प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, जिसमें 2492 बेरोजगारों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया है, जिसमें प्रशिक्षण के उपरांत बैंकिंग लिंकेजों 1217 तथा 1533 बेरोजगारों को स्वरोजगार एवं व्यवसाय उपलब्ध कराया गया है। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, परियोजना निदेशक रमेश चंद्र, जिला उद्यान अधिकारी योगेंद्र चौधरी, अर्थ एवं संख्याधिकारी संदीप भट्ट, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ. आशीष रावत, जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हेमंत मौर्य एवं किशन सिंह रावत सहित संबंधित सदस्य मौजूद रहे।