पौड़ी 24 दिसम्ब। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में 25 दिसम्बर को सुराज दिवस के अवसर पर जनपद के विभिन्न विकासखण्डों की ग्राम पंचायतों में जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा चौपाल का आयोजन किया जायेगा। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं में अवस्थापना, आवास, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, स्वच्छता आदि विभिन्न विषयों पर ग्राम वासियों की समस्या एवं सुझाव प्राप्त किये जायेगें।
सुराज दिवस के उपलक्ष में 25 दिसंबर को विधानसभा यमकेश्वर के अंतर्गत ग्राम पंचायत मराल के रत्ता पानी प्राथमिक विद्यालय में प्रातः 11ः00 बजे चौपाल का आयोजन किया जायेगा। जिसमें जनपद के प्रभारी सचिव दिलीप जावलकर द्वारा लोगों की समस्या सुनी जायेगी। इसके अतिरिक्त जनपद के अन्य विकासखण्डों में नामित विभिन्न अधिकारियों द्वारा समस्याओं का समाधान किया जायेगा। विकासखण्डों के ग्रामों में आयोजित चौपाल के लिए नामित अधिकारी चौपाल में उठाए गये मुद्दों/समस्याओं के निराकरण के संबंध में जनपद स्तर पर रिपोर्ट संकलित कर जिलाधिकारी को प्रस्तुत करेंगे। जिलाधिकारी महोदय द्वारा रिपोर्ट नियोजन विभाग को भेजी जायेगी। समस्याओं के निराकरण के संबंध में दिये गये सुझावों का संकलन नियोजन विभाग के स्तर पर किया जायेगा तथा मुख्य सचिव महोदय की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी।