यात्रा सीजन में 177 श्रद्धालुओं की मौत
देहरादून 08 अगस्त। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र देहरादून द्वारा जारी किए गए आकड़ों के अनुसार अब तक चारधाम यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 36 लाख 68 हजार 912 के पार पहंच गई है। सबसे ज्यादा श्रद्धालु 11 लाख 81 हजार 151 केदारनाथ पहुंचे हैं , इसके बाद बद्रीनाथ धाम में 11 लाख 44 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे तो दूसरी तरफ गंगोत्री और यमनोत्री में क्रमशः 658155 व 540252 श्रद्धालुं पहुंचे। इसके अलावा हेमकुंड व गौमुख में क्रमशः 137115 व 7508 लोग पहुंचे।
चारधाम पहुँचने वाले श्रद्धालुओं की मौत का आकड़ा भी काम चौकाने वाला नहीं है , अब तक के पूरे यात्रा सीजन में 177 श्रद्धालुओं की भी मौत हुई है। सबसे ज्यादा 86 मौतें केदारनाथ में हुई हैं, इसके अलावा यमनोत्री में 31, बद्रीनाथ में 29 गंगोत्री में 23 व हेमकुंड व अन्य इलाकों में , 8 श्रद्धालुओं की मौत हुई है।