शनिवार को यमुनोत्री धाम जा रहे गुजरात के कनक सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी
उत्तरकाशी 25 अप्रैल। मंगलवार को गंगोत्री धाम की यात्रा पर आए पश्चिम बंगाल के एक बुजुर्ग श्रद्धालु की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। बुजुर्ग का नाम प्रदीप कुमार पुत्र परमार्थ नाथ विश्वास(75) निवासी गिरीश घोष रोड, डी ब्लाक बेलूरमठ हावड़ा पश्चिम बंगाल है और वे गंगोत्री धाम की यात्रा के लिए आए थे।
प्रदीप कुमार उजेली के एक आश्रम में रुके हुए थे। इसी दौरान दिन के समय उन्हें सीने में दर्द हुआ और वे बेहोश हो गए। जिसके बाद आश्रम के कर्मचारी और उनके साथियों ने उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुँचाया । जहां डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि यात्री की मृत्यु हृदय गति रुकने के कारण हुई है।
गौरतलब हैं की शनिवार को यमुनोत्री धाम के दर्शन करने जा रहे एक श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी । जानकारी के अनुसार कनक सिंह पुत्र सोबन सिंह ( 62 ) जानकीचट्टी से यमुनोत्री धाम की यात्रा पर निकले थे। वो घोड़े पर सवार हो कर यात्रा के लिए जा रहे थे। भैरो मंदिर के समीप कनक सिंह लघुशंका के लिए ठहरे। तभी उनके सीने में तेज दर्ज होने लगा। थोड़ी ही देर में वो बेहोश हो गए, आनन-फानन में उन्हें यात्रा अस्पताल जानकी चट्टी पहुंचाया गया जहाँ डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।