रुद्रप्रयाग 05 जुलाई। पौड़ी जिले से सटे चंदोला रांई गांव में घात लगाए गुलदार ने एक 4 वर्षीय बच्ची पर हमला कर उसे घायल कर दिया, घायल बच्ची का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। इस बात की जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान चंदोला रांई संगीता देवी ने बताया कि 4 वर्षीय बच्ची रितु राणा अपनी मां के साथ बाहर बाथरूम के लिए जा रही थी, तभी घात लगाए हुए गुलदार ने रितु राणा पर हमला कर दिया। बेटी पर गुलदार के हमले के बाद रितु की मां ने शोर मचाया , जिसे सुनकर अन्य परिजन भी बाहर आ गए व हल्ला मचाना शुरू कर दिया , शोरगुल सुनकर गुलदार वहां से भाग गया ।
जिसके बाद परिजन घायल बच्ची को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां उसका उपचार चल रहा है। रितु की माँ संगीता देवी ने बताया कि इससे पहले भी गुलदार द्वारा लगभग 1 महीने पूर्व उसकी बड़ी बहन को घायल किया था। परिजनों के हल्ला करने पर गुलदार उस समय भी भाग गया था, उन्होंने बताया कि नेपाली मूल का परिवार खेती का काम करता है और उनके घर के पास ही गांव की स्कूल है गुलदार के यहां आए दिन देखे जाने की बात स्कूली बच्चों ने भी की है । मौके पर पहुंचे वन विभाग पौड़ी नागदेव रेंज अधिकारी ललित मोहन नेगी ने बताया कि गांव में लगातार गुलदार के भय को देखते हुए वन कर्मियों द्वारा गस्त की जा रही है।