देहरादून 3 मई। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और भाजपा के ही एक युवक के बीच मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद मामला गरमा गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डीजीपी अशोक कुमार को मामले जांच के आदेश दिए थे। जिसके बाद आज मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और उनके पीआरओ व गनर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। दूसरी तरफ भाजपा के कार्यकर्ता पर भी मामला दर्ज किया गया है । एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि सुरेंद्र नेगी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ बलवा मारपीट व गाली गलौज की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
युवक सुरेंद्र नेगी ऋषिकेश के शिवाजी नगर क्षेत्र का रहने वाला है व अपने को सामाजिक कार्यकर्ता बताता है । गौरतलब है कि मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और उनका गनर सड़क पर एक युवक की पिटाई करते दिखे। जिसके बाद से प्रदेश की राजनीती में भूचाल आ गया था , कांग्रेस को बैठे-बिठाए सरकार पर हमला करने का मौका मिल गया , बुधवार को कांग्रेस ने प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला जलाया। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि यह घटना लोकतंत्र के लिए एक बदनुमा दाग है, जहां सत्तारूढ़ दल के मंत्री आम जनता को कीड़े मकोड़े की तरह समझते हैं।
जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों को ये सब सोभा नहीं देता: त्रिवेंद्र
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घटना पर कहा कि जो भी व्यक्ति गरिमामय पद पर हो, उसे शालीन होना चाहिए।उन्होंने आगे कहा कि उन्हें नहीं पता कि इतनी बड़ी घटना घटित कैसे हुई। लेकिन बिना नाम लिए उन्होंने कहा कि उन्हें भी संयम बरतना चाहिए था।जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों को ये सब सोभा नहीं देता।