चकराता 27 नवंबर। देर रात थाना चकराता द्वारा एसडीआरएफ को सूचित कराया गया कि, कोरवा के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। उक्त सूचना पर एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम आरक्षी, महेंद्र चौहान के नेतृत्व में तत्काल मय रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल पर टीम द्वारा देखा गया कि, वाहन संख्या UK16CA2267 सड़क पर ही पलट गया था, वाहन में 3 लोग सवार थे, जिनको सामान्य चोटें आई थी, एसडीआरएफ टीम द्वारा सभी घायलों को रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार दिया गया।
घायलों के नाम :-
- घायलों में सर्वेश खन्ना, पुत्र रहीमानन्द, (22 वर्ष), निवासी ग्राम- मघोल, त्यूणी, देहरादून
- मुशु, पुत्र स्व. धर्मीया, (63 वर्ष), निवासी ग्राम- मघोल, त्यूणी, देहरादून
- सोनिया ग्राम, पुत्री संदीप, (06 वर्ष), निवासी त्यूणी, देहरादून