स्कूल से बंक मारना महंगा पड़ा छात्रों को, बिलकेदार गदेरे में नहाने गए छात्रों पर पुलिस ने की कार्यवाही - MeraUK.com

स्कूल से बंक मारना महंगा पड़ा छात्रों को, बिलकेदार गदेरे में नहाने गए छात्रों पर पुलिस ने की कार्यवाही

श्रीनगर 26 मई। गुरुवार को वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्रीनगर सन्तोष पैथवाल व श्रीनगर पुलिस टीम के द्वारा नहाने के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र बिलकेदार गदेरे में आकस्मिक छापामारी की गयी। इस दौरान करीब 27 स्कूली बच्चों को पकड़ा गया, पूछताछ के दौरान छात्रों ने बताया कि वे मलेथा, श्रीकोट नैथाणा,बिलकेदार ओर श्रीनगर बाजार के रहने वाले हैं। तथा सभी छात्र साथी सहपाठियों के साथ मौज मस्ती करने के लिये अपनी-अपनी कक्षाओं से बंक मारकर गदेरे में नहाने के लिये आये हैं।

पुलिस ने मोके पर अधिकतर स्कूली छात्रों की मोटरसाइकिल/ स्कूटी के कागज चेक किये तो स्कूली छात्र अपने वाहन के कागज नही दिखा पाये। जिस पर ऐसे 7 छात्रों का मोटर वाहन अधिनियम में चालान की कार्यवाही की गयी। तथा अन्य छात्रों को सख्त हिदायत देकर छोड़ा गया। बिलकेदार गदेरे में स्कूल से बंक मारकर आने वाले छात्रों के विषय में शिकायत प्राप्त हो रही थी। स्कूली छात्र नहाने के बहाने गदेरे में नशीले पदार्थों का सेवन कर रहे हैं। जिस संबंध में आज यह कार्यवाही की गयी है।

पुलिस द्वारा स्कूली छात्रों के सम्बंध में उनके अभिभावकों और स्कूल प्रशासन को भी जानकारी दी जाएगी। तथा थाना क्षेत्र में ऐसे अन्य स्थानों पर भी पुलिस के द्वारा अभियान चलाकर बिलकेदार गधेरे में ऐसे स्कूली छात्रों और स्थानीय लोगों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। पुलिस टीम की टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष पैथवाल के अलावा आरक्षी आनन्द प्रकाश,आरक्षी परमजीत सिंह शामिल थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *