लैंसडौन 31 जुलाई। अभिनेता अनुपम खेर आजकल लैंसडौन क्षेत्र की ख़ूबसूरत वादियों का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं, और यहां की हसीन वादियों से वह काफी ख़ुश भी नजर आ रहे हैं। खेर अपनी आने वाली फिल्म के लिए लैंसडौन की लोकेशन का जायजा लेने के लिए यहाँ आये हुए हैं । इस दौरान सेना के जवानों, पर्यटकों और स्थानीय लोगों में उनके साथ फोटो खिंचवाने की होड़ लगी रही। उन्होंने किसी को भी निराश नहीं किया ।
अनुपम खेर सोमवार को देहरादून से सेना के मेहमान बनकर सेना के गेस्ट हाउस में पहुंचे। यहां से वे सेना के जवानों की सुरक्षा में लैंसडौन की सुंदर वादियों को घूमने निकल पड़े। वे टिपनटॉप, भुलाताल, आर्मी की फायरिंग रेंज, दुर्गा मंदिर और गढ़वाल मंडल विकास निगम के पर्यटक आवास गृह आदि लोकेशन भी देखने के लिए गए। उन्होंने कहा कि वे एक फिल्म की लोेकेशन देखने के लिए यहां आए हैं। उन्होंने बताया कि वे जल्द ही लैंसडौन में अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग करेंगे। जिसके लिए वह करीब एक महीने तक यहां रुकेंगे।