अल्मोड़ा : आपातकाल के विरोध में भाजपा 25 जून को मनाएगी काला दिवस - MeraUK.com

अल्मोड़ा : आपातकाल के विरोध में भाजपा 25 जून को मनाएगी काला दिवस

अल्मोड़ा 24 जून।     भारतीय जनता पार्टी, जिला अल्मोड़ा, द्वारा 25 जून आपातकाल विरोधी काला दिवस के अवसर पर पूरे जिले में विचार गोष्ठियों का आयोजन किया जाना तय है। कार्यक्रम के सह संयोजक जिला मंत्री, विनीत बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि, कल भारतीय जनता पार्टी अल्मोड़ा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आपातकाल विरोधी काला दिवस मनाने जा रहा है, जिसमें जिले के कई मंडलों में कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे और आपातकाल के दौरान जेल में बंद हुए उन महान वीर सपूतों को भारतीय जनता पार्टी अल्मोड़ा अपने माध्यम से सम्मानित करने का कार्य करेगी। आपातकाल के दौरान कई लोग उस दौर में जेलों में ठूंस दिए गए और उनके साथ निर्ममता की गई।

उन लोगों की इच्छा शक्ति ही थी कि, देश आपातकाल से बाहर आ सका तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा देश को कभी ना भूलने वाला ऐसा दर्द दिया गया जो इतिहास के पन्नों में एक काले अध्याय के रूप में याद किया जाता है। अपनी सत्ता को बचाने के लिए तत्कालीन सरकार ने पूरे देश को आपातकाल में धकेल दिया था, कोर्ट के आदेश को दरकिनार करते हुए तत्कालीन तानाशाह ने पूरे देश में धारा 352 का प्रयोग करते हुए आपातकाल ही नहीं लगाया, वरन विपक्ष के कई बड़े नेताओं को जिसमें जयप्रकाश नारायण, अटल बिहारी वाजपेई, मुरली मनोहर जोशी, लालकृष्ण आडवाणी जैसे कई तत्कालीन नेताओं को जेलों में भेज दिया गया, और इसको लेकर ही भारतीय जनता पार्टी 25 जून को पूर्व से ही कार्यक्रम करते आई है, और लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है इसी के तहत कल पूरे देश मैं आपातकाल विरोधी काला दिवस मनाया जाएगा, उसी क्रम में अल्मोड़ा में भी यह कार्यक्रम समस्त मंडलों में आयोजित किए जाएंगे।

कार्यक्रम में वक्ताओं के रूप में अल्मोड़ा पिथौरागढ़ सांसद, अजय टम्टा, भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष, रवि रौतेला, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, विधायक मोहन सिंह मेहरा, विधायक प्रमोद नैनवाल, विधायक महेश जीना, प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, पूर्व दर्जा धारी गोविंद पिलख्वाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश बहुगुणा व जिले के समस्त जिला पदाधिकारी व अन्य लोग वक्ताओं के रूप में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और लोगों को जागरूक करने का प्रयास करेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *