नई दिल्ली 24 जुलाई। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने रविवार को एक प्रेस रिलीज जारी की जिसमे कांग्रेस ने शनिवार को एक राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल पर शाम पांच बजे आयोजित एक डिबेट के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी के प्रति बेहद अशोभनीय लहज़े में अभद्र और अमर्यादित भाषा के प्रयोग ने भाजपा के महिला विरोधी ‘चाल, चरित्र और चेहरे’ की पोल एक बार फिर खोल दी है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता द्वारा बार-बार इस्तेमाल की गई आपत्तिजनक भाषा और बदज़ुबानी यह दर्शाती है की भाजपा के मन में ना तो महिलाओं के लिए सम्मान है, ना ही भाजपा राजनीति में शालीनता में विश्वास रखती है। यह पहली बार नहीं है जब किसी भाजपा नेता ने महिलाओं के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग किया हो। देश जानता है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सहित अनेक भाजपा नेता देश की सम्मानित महिलाओं व ख़ास तौर पर विपक्षी नेताओं के प्रति आपत्तिजनक भाषा व टिप्पणियाँ कर चुके हैं। जब प्रधानमंत्री जैसे उच्च पद पर बैठा व्यक्ति अपने पद की गरिमा को गिराएगा तो उनकी पार्टी के प्रवक्ता तो स्वाभाविक रूप से विपक्षी नेताओं के लिए अपशब्द और बदज़ुबानी करेंगे। आज तक प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपने अशोभनीय शब्दों के लिए माफ़ी नहीं मांगी है। इस प्रकार की बदज़ुबानी और शर्मनाक बयानबाज़ी से देश की राजनीति का स्तर लगातार गिरता जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी जी और भाजपा से हमारी अपील है कि वे भाजपा नेताओं की शर्मनाक और अशोभनीय बयानबाज़ी के लिए देश की महिलाओं से माफ़ी मांगें, साथ ही अपने प्रवक्ताओं को राजनीति की गरिमा को ठेस न पहुंचाने और अभद्र भाषा व बदज़ुबानी से परहेज़ करने की सीख दें। हमारी अध्यक्ष या अन्य किसी नेता के लिए अमर्यादित भाषा की पुनरावृत्ति होने पर हम मानहानि के मुकदमे जैसे क़ानूनी कदम उठाने के लिए बाध्य हो जाएंगे।