देहरादून 27 फरवरी: कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि पिछले पांच सालों में बीजेपी की सरकार पलायन रोकने में पूरी तरह से असफल रही है । उन्होंने पलायन आयोग की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि लगभग पौने चार से चार लाख लोगों का रिवर्स पलायन हुआ था, यानि कि सारी सरकारों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था पिछले 21 सालों में, लेकिन कारगर साबित नहीं हो पाई।
इस समय प्राकर्तिक आपदा कहिए या फिर कोरोना वैश्विक महामारी इस दौरान लोग अपने गांव लौटे, लेकिन उसमे से 80 फ़ीसदी लोग किसकी उदासीनता के कारण लौट गए? सब लोग शहरों की ओर जा चुके हैं मात्र 20 या 22 प्रतिशत लोग ही यहां रुके हुए हैं। जो अब भी टकटकी लगाकर सरकार की घोषणाओं और योजनाओं को देख रहे हैं। इसका मतलब ये है कि जो बर्तमान सरकार है वो अपनी घोषणाओं में जनता का विश्वास पैदा नहीं कर पायी।
उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं में यह विश्वास नहीं जागृत कर पायी कि आपका यहां भला होगा , आपका भविष्य सुनहरा है , ऐसे में सभी लोग लौट गए तो ये किसकी बिफलता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आम जनता खासकर युवाओं को ये विश्वास दिलाना चाहती है कि आगामी 10 मार्च को जब कांग्रेस की सरकार प्रदेश में बनेगी तो हम वादे के अनुसार चार लाख नौकरियां सर्जित करेंगे , हमारी कूड़ी – बॉडी योजना के अंतर्गत जो लोग बाहरी प्रदेशों से आकर अपने गांव में खेती करके गुजरा करेंगे, हम उन्हें सालाना 40 हजार रुपये देंगे । ताकि वे अपना स्वरोजगार शुरू कर सकें । उत्तराखंड में पंजीकृत 8.5 लाख पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं को मौका मिलेगा। गरिमा ने पंजीकृत वेरोजगारों व बाहर से प्रदेश लौटने वालों को भरोषा दिलाया कि कांग्रेस आपकी अपेक्षाओं पर खरी उतरेगी।