भिकियासैंण पुलिस ने पकड़ा 645 टिन अवैध लीसा, दो गिरफ्तार

भिकियासैंण 22 नवंबर। मंगलवार को चौकी प्रभारी भिकियासैंण मदन मोहन जोशी व उनके साथी रूटीन चैकिंग पर थे, इस दौरान उन्होंने भतरौजखान की तरफ से आ रहे एक ट्रक जिसका नंबर यूके 04 सीए 3585 है को रोका , लेकिन ट्रक ड्राइवर ने ट्रक को रोकने के बजाय उसे अधिक तेजी भागने लगा। पुलिस टीम ने ट्रक का पीछा करते हुए उसे चौकी तिराहे पर रोका। चेकिंग के दौरान ट्रक में 645 टिन अवैध लीसा बरामद हुआ,जिसके बाद ट्रक ड्राइवर व परिचालक को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया । वाहन में सवार तीसरा व्यक्ति शिवराज सिंह नेगी मौके से ही फरार हो गया था जिसकी तलाश कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। अभियुक्तों के खिलाफ थाना भतरौजखान में वन अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

मामले के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष भतरौजखान निरीक्षक संजय पाठक ने बताया कि उक्त आरोपी अवैध लीसे को रानीखेत क्षेत्र के जंगलो से इकट्ठा करके बेचने के लिए ऋषिकेश की तरफ ले जा रहे थे, जो चैकिंग के दौरान गिरफ्त में आ गये। गौरतलब है कि जिले के बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय ने जनपद के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को वन सम्पदा, खनिज पदार्थ आदि की अवैध तस्करी करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु दिए गए निर्देश दिए हैं।

गिरफ्तार व्यक्तियों में ओमप्रकाश बहुगुणा पुत्र स्व0 धर्मानंद बहुगुणा निवासी शहर फाटक थाना लमगड़ा जनपद अल्मोड़ा व दिव्यांशु आर्य पुत्र स्व0 सुजान राम निवासी ग्वालदम थाना थराली जनपद चमोली शामिल हैं जबकि एक व्यक्ति भागने में सफल रहा। पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में प्रभारी चौकी भिकियासैंण मदन मोहन जोशी,कांस्टेबल शमीम अहमद,महेन्द्र कुमार, व कांस्टेबल सुरेश कोरंगा शामिल थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *