मुंबई 23 जनवरी। अपने विवादास्पद बयानों के जरिए हमेश विपक्ष के निशाने पर रहने वाले महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने फिर से सियासी हलचल पैदा कर दी है। अब एक नए मामले में उन्होंने कहा है कि वे अब अब राज्यपाल की कुर्सी छोड़ना चाहते हैं। उन्होंने इसके लिए पीएम मोदी से दरखास्त की है।
राजभवन से जारी बयान के मुताबिक कोश्यारी ने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि उन्हें राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त किया जाए। वो अब इससे आजिज आ चुके हैं। ये पहली बार नहीं है जब कोश्य़ारी ने राजनीतिक हलचल पैदा की हो। इसके पहले वो शिवाजी को लेकर विवादास्पद बयान दे चुके हैं। विपक्ष ने शिवाजी मामले पर उनकी जमकर फजीहत की थी। बीजेपी और एकनाथ शिंदे को भी बैकफुट पर आना पड़ा था।