टिहरी/ ब्यासी 16 अगस्त। मंगलवार को चौकी ब्यासी द्वारा, एसडीआरएफ को सूचित किया गया की ब्यासी में खाई में एक महिला गिर गई है।उक्त सूचना प्राप्त होने पर SDRF रेस्क्यू टीम मुख्य आरक्षी सुरेश प्रसाद के हमराह मय रेस्क्यू उपकरण सहित घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुँचकर SDRF रेस्क्यू टीम ने त्वरित कार्यवाही की व महिला को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया व रोप के माध्यम से रेस्क्यूर द्वारा रेप्पलिंग करके महिला तक पहुंच बनाई गई। SDRF टीम द्वारा मृत महिला के शव को स्ट्रेचर व रोप के माध्यम से खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। मृतका महिला कुमुद(64 )पत्नी श् राम शंकर राव, निवासी महाराष्ट्र की है। एसडीआरएफ की टीम में मुख्य आरक्षी सुरेश प्रसाद के अलावा जीतेन्द्र सिंग्ज नेगी,अरुण कुमार,अमित नौटियाल,इलेक्ट्रीशियन सूरज प्रकाश परामीडिक्स विनोद गैरोला व चालक नंदकिशोर शामिल थे।