बनभूलपुरा पुलिस ने 12.30 ग्राम स्मैक के साथ 1 युवक को किया गिरफ्तार

नैनीताल 13 दिसंबर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा नशा मुक्त नैनीताल /मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले तस्करों के विरुद्ध जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने –अपने थाना क्षेत्रों में नशे की प्रवृत्ति में लिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं नशे की अवैध बिक्री की रोकथाम करने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में सोमवार को हरबन्स सिंह, एस0पी0सिटी हल्द्वानी , भूपेन्द्र सिंह धौनी ,क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के सफल पर्यवेक्षण में नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा एक स्मैक तस्कर को 12.30 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया ।

सोमबार को वादी उ0नि0 मनोज यादव अपने saathiyon कांस्टेबल मुन्ना सिंह, कांस्टेबल दिलशाद अहमद के द्वारा मादक पदार्थों की बिक्री की रोकथाम व धरपकड अभियान के तहत अभियुक्त शाहरूख खान(27) पुत्र जाहिद खान नि0 ला0नं0 15 खान डॉक्टर के पास वार्ड नं0 23 थाना बनभूलपुरा नैनीताल को आंवला चौकी रेलवे क्रासिंग थाना बनभूलपुरा से 12.30 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त अभियुक्त के विरूद्ध थाना बनभूलपुरा में मुकदमा एफआईआर नं0-418/2022 धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया हैं। पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के साथ उपनिरीक्षक मनोज यादव कांस्टेबल दिलशाद अहमद व कांस्टेबल मुन्ना सिंह शामिल थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *