जोशीमठ २९ अप्रैल। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बल्डोदा के पास आज उस समय अचानक बंद हो गया, जब राजमार्ग पर पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा भरभराकर टूट गया और मुख्य मार्ग पर आ गया। गौरतलब है कि, इस इलाके में अक्सर पहाड़ टूट रहा है और पहाड़ टूट – टूटकर बार – बार हाईवे की ओर आ रहा है। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए यह डेंजर ज़ोन बन गया है।