अल्मोड़ा 29 जुलाई। शनिवार को अल्मोड़ा के एनटीडी क्षेत्र में एक महिला जो काफी देर से अकेले इधर-उधर भटक रही थी, को संदिग्ध स्थिति में पाकर महिला पुलिस की टीम ने उससे पूछताछ की तो पता चला कि महिला मूक व बधिर है, वह न तो बोल सकती है और न ही सुनने में समर्थ है ,पुलिस को महिला के बैग से उसका आधार कार्ड मिला, जिस पर महिला का निवास स्थान फलसीमा अंकित था।
सुरक्षा के दृष्टिगत महिला को महिला थाने लाया गया और फलसीमा के ग्राम प्रधान से सम्पर्क कर महिला के बारे जानकारी जुटायी गई तो पता चला कि महिला अपने घर से नाराज होकर आई है, तत्पश्चात मूक बधिर महिला को महिला थाना पुलिस द्वारा सरकारी वाहन से सकुशल घर पहुंचाकर, उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया, और साथ ही महिला की नाराजगी के संबंध में परिजनों की भी काउंसलिंग की गई।महिला के परिजनों द्वारा अल्मोड़ा पुलिस द्वारा किये गये इस मानवीय कार्य की सराहना करते हुए, महिला पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया गया। महिला थाना पुलिस की टीम में एएसआई नीमा मेर , के साथ कांस्टेबल नीतू व कांस्टेबल द्रोपती शामिल थी।