लमगड़ा 09 जनवरी। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा द्वारा जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों को युवा पीढ़ी को नशे के भंवर में फसने से रोकने के लिए वृहद जन-जागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष लमगड़ा राहुल राठी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी जैंती उपनिरीक्षक गंगा राम गोला द्वारा नुक्कड़ सभा लगाकर जन-मानस को नशे के दुष्परिणामों से आगाह करते हुए जीवन में कभी भी नशा न करने के लिए प्ररित किया गया। साथ ही यह भी बताया कि, यदि आपके क्षेत्र में कोई नशा सम्बन्धी सामग्री बेचता है, तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को डायल 112 में सूचित करें। नशा मुक्त अभियान के तहत पम्पलेट, बैनर व पोस्टर आदि चस्पा कर जनजागरुकता की गई। इसके अतिरिक्त साईबर अपराध, नए कानूनों, यातायात नियमों, हेल्पलाईन नंबरों के बारे में जानकारी दी गई।