अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने किया जनता का आभार व्यक्त

सार्वजनिक स्थलों के विकास एवं सौर ऊर्जा लाईटों के लिए विधायक निधि से धन देने की कही बात

अल्मोड़ा 22 मई। रविवार को नगरपालिका क्षेत्र के रैलापाली वार्ड में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय विधायक मनोज तिवारी मुख्य अतिथि एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे । बैठक को सम्बोधित करते हुए अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने विधानसभा चुनाव में सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने उन पर विश्वास जताया है उस पर वे खरा उतरने का भरपूर प्रयास करेंगे।उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास ही उनकी पहली प्राथमिकता है।बैठक में विधायक ने सार्वजनिक स्थल विकास एवं सौर ऊर्जा लाइटों के लिए विधायक निधि से धन देने की घोषणा भी की।

इस अवसर पर विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि पूर्ववर्ती कांंग्रेस सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जो रैलापाली को सड़क से जोड़ने की घोषणा की थी, उसके लिए सरकार पर दबाब बनाकर पूरी कोशिश की जाएगी कि रैलापाली वार्ड सड़क से जुड़े।बैठक में नगरपालिका सभाषद प्रतिनिधि राजेश अल्मियां,पूर्व सभाषद किशन लाल,एडवोकेट महेश चन्द्र,जितेन्द्र अधिकारी,विपिन तिवारी,महेन्द्र प्रसाद,प्रदीप,पूर्व प्रधान नन्दा आर्या,चन्द्रा,रिंकू,जगदीश लाल,हरीश लाल,किशन लाल,हरीश लाल,सावित्री देवी,परितोष जोशी सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *