जोशीमठ 13 अक्टूबर। शुक्रवार को एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने जोशीमठ स्थित नृसिंह मंदिर में सपरिवार पहुंचकर दर्शन किए और पूजा अर्चना की। उनके साथ वायुसेना के अधिकारी भी मौजूद थे । वीआर चौधरी दोपहर साढ़े चार बजे आर्मी हेलीपैड से नृसिंह मंदिर पहुंचे। जहाँ उन्होंने दर्शन के बाद भगवान नृसिंह की विशेष पूजा की । मंदिर के पुजारी हनुमान प्रसाद डिमरी ने विशेष पूजा संपन्न कराई।
बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डाॅ. हरीश गौड़ ने बताया कि एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने नृसिंह मंदिर के अलावा दुर्गा मंदिर, तिमुंडिया वीर मंदिर, आदिगुरु शंकराचार्य गद्दी स्थल के भी दर्शन किए। इस अवसर पर मंदिर समिट के अधिकारी भी मौजूद रहे।