अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी ने किया सतपुली थाने का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण

सतपुली 07 अप्रैल। अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार,श्रीमती मनीषा जोशी ने गुरुवार को थाना सतपुली का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर सबसे पहले उन्होंने गार्द की सलामी ली, जिसके बाद उन्होंने थाना परिसर का भ्रमण करते हुए थाना परिसर में लम्बित माल मुकदमाती वाहनों का शीघ्र निस्तारण करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने थाना कार्यालयों में रखे अभिलेखों का निरीक्षण किया एवं शस्त्रागार, मालखाना, बैरिक, मेस, हवालात, कम्प्यूटर कक्ष, सीसीटीएनएस, सीसीटीवी कैमरे, कम्प्यूटर उपकरणों आदि का निरीक्षण किया । उन्होंने थाने के मालगृह में मौजूद सरकारी सम्पत्ति एवं शस्त्र आदि का भौतिक सत्यापन किया व पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों से अस्लाह/कारतूस की जानकारी ली ।

उन्होंने थाने पर आपदा प्रबंधन से संबंधित सामग्री का निरीक्षण कर उनकी उपयोगिता के बारे में बताया, व प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार को कर्मिकों का अनुशासन/टर्नआउट उच्च कोटि का बनाऐ रखने, बैरिकों व आवासीय परिसर को साफ-सुथरा रखने, सरकारी सम्पत्ति का रखरखाव व देखभाल ठीक रखने तथा अभिलेखों को अध्यावधिक करने व उच्चाधिकारियों से निर्गत दिशा निर्देशो का शत प्रतिशत पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक ने थानें में नियुक्त समस्त कार्मिकों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याओं की जानकारी ली गयी साथ ही पुलिस कार्मिको को जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने तथा बीट क्षेत्र की सम्पूर्ण जानकारी के साथ-साथ आम जनता के साथ बेहतर समन्वय बनाये रखने के निर्देश दिए ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *