सोमेश्वर पुलिस की तत्परता से पकड़ा गया 300 टन अवैध लीसा

सोमेश्वर 03 अक्टूबर।     सोमेश्वर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक केंटर से बरामद किया 300 तीन लीसा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय, अल्मोड़ा, द्वारा जनपद के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को वन सम्पदा, खनिज पदार्थो आदि की अवैध तस्करी करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु हिदायत दिए गए हैं। इसी क्रम में सोमेश्वर पुलिस को 300 टिन अवैध लीसा बरामद हुआ जिसकी कीमत ₹9,00,000 रुपये आंकी गई है।

सोमवार को थानाध्यक्ष, सोमेश्वर विजय सिंह नेगी के नेतृत्व में हमराही पुलिस बल द्वारा रात्रि चैंकिग के दौरान मनान के पास बामनीगाड़ रोड से आ रहे वाहन संख्या UK04CB 3846 कैंटर को रोककर चैक किया गया तो चालक के कब्जे से 300 टिन अवैध लीसा कीमत लगभग ₹9,00,000 रु0 बरामद होने पर चालक पूरन को गिरफ्तार कर थाना सोमेश्वर में धारा 26/42 वन अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।

मामले के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी ने बताया कि, चालक उक्त अवैध लीसे को बामनीगाड़ क्षेत्र से इकट्ठा करके अधिक लाभ कमाने के लिए बेचने हेतु हल्दवानी ले जा रहा था, जो चैंकिग के दौरान गिरफ्त में आया।

गिरफ्तार व्यक्ति :-

  • पूरन सिंह, पुत्र भ्यूराज सिंह, निवासी गजार कस्यालेख, थाना मुक्तेश्वर, जिला नैनीताल

पुलिस की टीम :-

  • थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी
  • कांस्टेबल गोपाल गिरी
  • श्रवण सैनी
  • विरेन्द्र चन्द्र
  • कॉन्स्टेबल सूरज सिंह
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *