नाबालिक से दुष्कर्म करने वाला आरोपी पौड़ी पुलिस की गिरफ्त में

पौडी 20 जून। रविवार को घुडदौडस्यूँ के एक स्थानीय निवासी ने कोतवाली पौडी में प्रथम सूचना रिर्पोट दर्ज करायी थी कि उनके गांव का एक लड़का उनकी नाबालिक पुत्री को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है, तथा उनकी पुत्री के साथ गलत कार्य करने का संदेह व्यक्त किया गया। जिस सम्बन्ध में कोतवाली पौड़ी पर मु0अ0सं0-17/2022 धारा 363 भादवि0 बनाम राकेश पंजीकृत किया गया। मामले की विवेचना महिला उपनिरीक्षक श्रीमती पूनम शाह के हवाले कर दी गई । विवेचना के दौरान , विवेचक द्वारा तथ्यों के आधार पर अभियोग में धारा 376 भादवि0 व 5/6 पोक्सो अधि0 की वृद्धि की गयी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवन्त सिंह चौहान द्वारा महिला सम्बन्धी अपराध की घटना को गम्भीरता से लेते हुए तुरंत कार्यवाही करने व अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तारी करने के आदेश दिया गए । जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा जोशी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी सदर प्रेमलाल टम्टा के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह गुँसाई के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं पतारसी-सुरागरसी करते हुये अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त राकेश नेगी को कोटद्वार तिराहा पौड़ी के पास से गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने अभियुक्त को 14 दिवस के न्यायिक हिरासत में रखने के निर्देश दिए है जिसके बाद अभियुक्त को जिला कारागार पौडी भेजा दिया गया है। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

अभियुक्त राकेश नेगी, निवासी पट्टी घुडदौडस्यूँ जनपद पौडी गढवाल का निवासी है। पुलिस की टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह गुसांई के अलावा उ0नि0 महेश रावत,म0उ0नि0 पूनम शाह, कांस्टेबल मनोज व कांस्टेबल रविन्द्र भट्ट शामिल थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *