केदारनाथ यात्रा २०२२ : अब तक पहुंच चुके हैं ३,५२५३६ श्रद्धालु, ४२ श्रद्धालुओं की हो चुकी है मौत

रुद्रप्रयाग।        मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डाॅ. बी.के. शुक्ला ने बतया है कि, श्री केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य खराब होने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा तत्परता से स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उपचार किया जा रहा है, जिसके लिए यात्रा मार्ग से लेकर केदारनाथ धाम तक डाॅक्टरों की तैनाती की गई है, जिनके द्वारा ओपीडी के माध्यम से श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया जा रहा है।

उन्होंने अवगत कराया कि, २६ मई, २०२२ को १६१९ श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार कराया गया, जिसमें ११८७ पुरुष तथा ४३२ महिलाएं शामिल थे, तथा अब तक ओपीडी के माध्यम से ३८७०६ श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया है, जिसमें २८१३७ पुरुष तथा १०५६९ महिला शामिल हैं। आज १०२ यात्रियों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराया गया। अब तक ८४४ यात्रियों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराया गया। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि, आज ०४ यात्रियों की मृत्यु हुई है।

मृतकों के नाम :-

  1. नंदू, उम्र-६५ वर्ष, निवासी नालंदा बिहार
  2. हरिद्वार तिवारी, उम्र ६२ वर्ष, बलरामपुर, झाबड़ा, उत्तर प्रदेश
  3. रामनारायण त्रिपाठी, उम्र ६२ वर्ष, विश्वेश्वर नगर, अलमबाग लखनऊ, उत्तर प्रदेश
  4. हेमराज सोनी, उम्र ६१ वर्ष, निवासी सीसवती जिला बारा, राजस्थान

श्री केदारनाथ में दर्शनार्थियों की संख्या (दिनांक २६.०५.२०२२) 

पुरुष – १०१९१

महिला – ६९३२

बच्चे – २७९

विदेशी पुरुष- Nil

विदेशी महिला- Nil

विदेशी बच्चे- Nil

दैनिक योग – १७,४०२

सम्पूर्ण योग – ३,५२५३६

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *