रुद्रप्रयाग 31 जुलाई। रविवार को महाराष्ट्र निवासी अहिल्या रघुनाथ मात्रे ने भीमबली पुलिस चौकी में बताया कि वे 66 लोगों के एक ग्रुप के साथ महाराष्ट्र से श्री केदारनाथ यात्रा पर आए हुए हैं । उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान भीमबली के पास उनका हैंडबैग कहीं खो गया है, जिसमें दो मोबाइल एवं लगभग ₹50000 रुपये नगद हैं, उक्त सूचना पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक की तो फुटेज में 3 युवकों द्वारा हैंड बैग उठाया गया , जिसके बाद पुलिस ने युवकों की तलाश शुरू कर दी तथा लैंचोली में इन युवकों से हैंडबैग प्राप्त किया गया।
युवकों ने बताया गया कि उनके द्वारा स्वयं भी इस बैग से सम्बन्धित व्यक्तियों से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया, तथा वे स्वयं ही इस बैग को श्री केदारनाथ धाम पहुंचकर वहां की पुलिस के सुपुर्द करने वाले थे। इस बैग में उक्त महिला के मोबाइल सहित ₹51000 सुरक्षित वापस किये गये इनके द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस एवं इन युवकों का आभार प्रकट कर अपने गन्तव्य को प्रस्थान किया गया।