पौड़ी 11 सितम्बर। पौड़ी पुलिस ने पिछले 8 साल से फरार वारंटी बॉबी खान उर्फ जालालुददीन को देहरादून के माजरा इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारण्ट जारी किए थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने इस संबंध में सभी थाना प्रभारियों को कोर्ट से प्राप्त गैर जमानती वारण्ट का शत प्रतिशत तामील कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किये जाने हेतु कड़े निर्देश दिये गये थे ।
जिसके क्रम में श्रीनगर पुलिस की टीम ने रविवार को वाद संख्या-121/15, 370/19 धारा 138 NI एक्ट से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त बॉबी खान उर्फ जालालुददीन को माजरा देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है।भियुक्त बॉबी खान उर्फ जालालुददीन (43), उर्फ जालालुददीन पुत्र अब्दुल समद, निवासी-शर्मा कालोनी, वार्ड नंबर- 44 ब्राह्मण वाला, माजरा देहरादून, मूल निवासी-मोहल्ला अकनानाम, पोस्ट-धामपुर बिजनौर का निवासी है। पुलिस की टीम में उपनिरीक्षक रियाज अहमद के साथ मुख्य आरक्षी हरीश कुमार शामिल थे।