सल्ट विधानसभा के गांजर में गुलदार का आतंक , युवक को किया घायल - MeraUK.com

सल्ट विधानसभा के गांजर में गुलदार का आतंक , युवक को किया घायल

कुलांटेश्वर/स्याल्दे ०५ अप्रैल।    स्याल्दे ब्लॉक के गांजर गांव में सोमवार की शाम को चन्दन सिंह, पुत्र बिशन सिंह, पर गुलदार ने हमला करके उसे घायल कर दिया है। हमले के बाद युवक को इलाके के ही प्राइवेट क्लिनिक पर ले जाया गया जहाँ डॉक्टर ने घायल युवक की मरहम पट्टी करने के बाद वापस घर भेज दिया। बताया जा रहा है कि, गांव के ऊपरी इलाके में जबरदस्त आग लगी हुई है , आग से बचने के लिए गुलदार गांव की ओर आया जिसे गांव के पालतू कुत्तों ने देख लिया , जिसके चलते गुलदार गांव के पास ही एक खाई में छुप गया, इस बीच पालतू कुत्तों का भौकना जारी रहा जिस पर युवक चन्दन सिंह को शक होने पर उन्होंने वहां जाकर देखने की कोशिश की , जैसे ही चंदन वहां पहुंचा गुलदार ने उन पर हमला कर घायल कर दिया।

गुलदार के इस हमले के बाद इलाके में खौफ का माहौल है , इस बीच इलाके के रेंजर बिक्रम सिंह कैड़ा को भी खबर मिली, उन्होंने राजसत्ता न्यूज़ के संपादक को आज सुबह बताया कि, जांच के लिए वन बिभाग की ०६ सदस्यीय टीम निकल चुकी है और सुबह ११:00 बजे तक गांजर पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि, पीड़ित को मुआवजा देने की भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इस बीच ब्लॉक प्रमुख, स्याल्दे, करिश्मा टम्टा ने भी वन विभाग के उच्च अधिकारियों से निवेदन किया है कि, गुलदार को पकड़ने हेतु वन विभाग की टीम भेजी जाए और उक्त व्यक्ति को वन विभाग द्वारा उचित मुवाजा जाए। उन्होंने कहा कि, यदि आगे भी गुलदार द्वारा स्थानीय जनता व उनके पालतू पशुओं पर हमला किया जाता है तो, उसकी पूर्ण जिम्मेदारी सम्बंधित विभाग और प्रसाशन की होगी। उन्होंने वन विभाग से अपील की है कि, जल्द से जल्द महिला समूहों और महिला मंगल दल, सरपंच, जनप्रतिनिधयों और जनता के साथ न्याय पंचायत स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलाया जाए।

उन्होंने जंगलो में आग लगाने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही करने की भी मांग की है, क्योंकि जंगलो में आग लगने से जानवर गांव की ओर रुख कर रहे हैं, व भू-गर्भ का पानी सूख रहा है, जिससे पशुओं का चारा और पेयजल का संकट बढ़ता जा रहा है, पुरषों परिणाम की अपेक्षा महिलाओं को अधिक झेलना पड़ता है।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *