मरचूला 3 अप्रैल । अल्मोडा पुलिस द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध मे जिले के सभी थानों को निर्देश दिए गए हैं । इसी क्रम में थाना सल्ट पुलिस टीम द्वारा रविवार को मरचूला सहायता केंद्र में वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा वाहन संख्या UK 15 TA 1008 कार को रोककर चैक किया गया तो राजेन्द्र सिंह पुत्र भूपाल सिंह निवासी मल्ला बगोली चक्करगांव स्याल्दे जिला-अल्मोड़ा के कब्जे से 3 पेटियों में कुल 36 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब राँयल स्टैग जिसकी कीमत 15840 है बरामद हुई।
युवक को गिरफ्तार कर थाना सल्ट में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर वाहन को सीज किया गया है। उ0नि0 अवनीश कुमार थाना सल्ट ने बताया कि युवक द अवैध अंग्रेजी शराबको दिल्ली से सस्ते दाम पर खरीदकर चक्करगांव की ओर ले जा रहा था,जिन्हे पुलिस टीम द्वारा मरचूला के पास वाहन चैंकिग के दौरान गिरफ्तार किया गया। पुलिस की गिरफ्तारी टीम में उ0नि0 अवनीश कुमार के अलावा कांस्टेबल गुरमेज सिंह व कांस्टेबल जबर सिंह शामिल थे ।