पौड़ी: खिर्सू मार्ग पर गौड़ख्या मांडाखाल के समीप यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त ,1 की मौत - MeraUK.com

पौड़ी: खिर्सू मार्ग पर गौड़ख्या मांडाखाल के समीप यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त ,1 की मौत

पौड़ी 03 अगस्त। गुरुवार को पौड़ी के खिर्सू मार्ग पर गौड़ख्या मांडाखाल के समीप एक यूटिलिटी वाहन UK12-CA-5786 अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गई| जसमे एक व्यक्ति देवेन्द्र सिंह पुत्र छौनदाड़ सिंह, निवासी- अलकनन्दा विहार, श्रीनगर जनपद पौड़ी गढ़वाल की मौत हो गई है जबकि सर्वर पुत्र जाकिर हुसैन, निवासी- भागलपुर, बिहार गंभीर रूप से घायल है, उसका इलाज जिला अस्पताल पौड़ी में चल रहा है पुलिस के अनुसार यूटिलिटी वाहन में दो लोग ही सवार थे। दुर्घटना की खबर प्राप्त होते ही पाबों चौकी से चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ मौके पर पहुँचे।

गहरी खाई होने के कारण चौकी प्रभारी द्वारा फायर सर्विस व जिला आपदा प्रबन्धन टीम को मौके पर बुलाया गया। लगभग 50 मीटर गहरी खाई में गिरे वाहन जिसमें दो व्यक्ति सवार थे, को पुलिस कार्मिकों द्वारा फायर सर्विस एवं जिला आपदा टीम की सहायता से गम्भीर रुप से घायलों का सकुशल रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल पौड़ी भेजा गया। पुलिस की बचाव टीम में प्रभारी निरीक्षक पौड़ी गोविन्द सिंह के साथ वरिष्ठ उपनिरीक्षक महेश रावत ,उपनिरीक्षक दीपक पंवार मुख्य आरक्षी जितेन्द्र मलिक,आरक्षी केशर चौहान,लक्ष्मण,ना0पु0 रविन्द्र भट्ट,फायर सर्विस टीम व जिला आपदा प्रबन्धन की टीम भी शामिल थी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *