पौड़ी 1 जुलाई। पौड़ी जिले के शिक्षा परिसर में दो गुलदार एक साथ देखे गए। जिसके बाद हड़कंप मच गया। मौके की नजाकत को भांपते हुए स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी, जिलाअधिकारी डॉ आशीष चौहान और नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने संयुक्त रूप से पौड़ी शहर से सटे हुए शिक्षा विभाग के कार्यालय के ऊपर शिवकुटी मोहल्ले के आसपास तथा आवासीय बस्ती स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने बाघ और गुलदार से सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय निवासियों से बातचीत की, बाघ से बच्चों की सुरक्षा के साथ-साथ बड़ों की सुरक्षा किस तरह से करनी है उसको लेकर लोगों को जागरूक किया तथा अधिशासी अधिकारी नगरपालिका, वन विभाग, स्थानीय तहसील कार्मिकों के साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवासीय लोगों और बच्ची की सुरक्षा करने के संबंध में आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को निर्देशित किया कि बाघ के जोखिम वाले इलाकों में आवासीय बस्ती तथा आवागमन के रास्तों पर नियमित रूप से बरसात के दौरान झाड़ियों की कटान करें, बस्ती और संपर्क मार्ग में जहां पर अंधेरा रहता है वहां पर स्ट्रीट लाइट लगवाएं। वन विभाग को ऐसे क्षेत्रों में नियमित गश्त करने के निर्देश दिए तथा नगर पालिका और स्थानीय तहसील को इन क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने के लिए वाहन से बीच-बीच में अनाउंसमेंट करने के निर्देश दिए। इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर मुक्ता मिश्रा भी उपस्थित थी।