संभ्रान्त नागरिकों के साथ आज ही करें पीस कमेटी की बैठक।
पौड़ी 27 जून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने आगामी बकरीद को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को जिले के सभी राजपत्रित एवं थाना प्रभारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक ली , बैठक में उन्होंने खासकर इस दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस अधिकारीयों को दिशानिर्देश जारी किये।
उन्होंने सभी राजपत्रित एवं थाना प्रभारियों को अपने-अपने सर्किल/थाना क्षेत्रान्तर्गत आगामी बकरीद (ईद उल अजहा) को शांति पूर्वक सकुशल संपन्न कराये जाने एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के दृष्टिगत स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित करते हुये विभिन्न सम्प्रदाय के सदस्यों, संभ्रान्त नागरिकों, पार्षदों, मौलवियों व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ आज ही पीस कमेटी की गोष्ठी आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया।
चारधाम यात्रा के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी मस्जिदों के अध्यक्ष व प्रबन्धकों से बकरीद को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये व नमाज रोड़ पर अता न करने के निर्देश भी जारी किये । निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना ईकाई को सोशल मीडिया पर लगातार मॉनिटरिंग रखते हुये संवेदनशील मामलों को तत्काल संज्ञान में लाने के निर्देश भी दिए ।