पौड़ी 26 जून। विगत दिनों जनपद पौड़ी गढ़वाल के विभिन्न थानों क्षेत्रों में खोये एवं गुमशुदा मोबाईल फोनों की गुमशुदगी के प्रार्थना पत्र सीआईयू कोटद्वार को प्राप्त हुए थे। उपरोक्त गुमशुदा मोबाईलों को बरामद करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा आम जनमानस के गुमशुदा मोबाईल फोनों की बरामदगी हेतु सी.आई.यू. टीम कोटद्वार जनपद पौड़ी गढवाल को निर्देश दिए गए थे।
जिसके क्रम में शेखर चन्द सुयाल अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार विभव सैनी पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक सीआईयू मो. अकरम के नेतृत्व में सी0आई0यू0 टीम द्वारा जनपद पौड़ी के सभी थाना क्षेत्रों से गुमशुदा अलग-अलग कम्पनियों के 61 मोबाईल फोन जो विभिन्न कम्पनियों के अलग-अलग स्थानों से IMEI NO. को ट्रेस कर बरामद किये गये, जिन्हे सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चन्द्र सुयाल द्वारा मोबाईल स्वामियों के दे दिया गया । पुलिस के अनुसार बरामद मोबाईल फोनों की कीमत कुल लगभग ₹12 लाख/- है। खोये हुये मोबाईल पाकर मालिकों ने खुशी का इजहार करते हुये पौड़ी पुलिस का आभार जताया।