नई दिल्ली 19 जून। ओमान के सालाह में 23 मई से 1 जून तक खेली गई जूनियर एशिया कप हॉकी की 18 सदस्यीय भारतीय टीम के खिलाडी डिफेंडर योगम्बर रावत का सोमवार को दिल्ली के शकरपुर स्थित काली मंदिर में उपस्थित स्थानीय जनता ने पारम्परिक ढोल दमाऊ से स्वागत किया, ओमान में खेले गए टूर्नामेंट में योगम्बर रावत (ऋतिक ) ने विरोधी टीमों के खिलाफ तीन गोल किए।
भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को फाइनल में हराया। भारत ने ओमान के सलालाह में पुरुषों के जूनियर एशिया कप 2023 के एक रोमांचक फाइनल मैच में पाकिस्तान को 2-1 से हराकर जीत दर्ज की। योगम्बर रावत मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के मयलगावं पोस्ट- देवराजखाल , विकासखंड पोखड़ा पौड़ी गढ़वाल के निवासी हैं।
भारत ने इस जीत के साथ जूनियर एशिया कप में सबसे ज्यादा खिताब जीतने का नया रिकॉर्ड बना लिया है। टीम ने इससे पहले 2004, 2008 और 2015 में खिताब जीता था, जबकि पाकिस्तान ने 1988, 1992, 1996 में टूर्नामेंट जीता था। भारत ने चौथी बार फाइनल जीता है। इस जीत के साथ ही भारत ने मलेशिया में FIH मेन्स जूनियर वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया। भारत एशिया कप में एक भी मैच नहीं हारा।