दिलीप सिंह रावत ने नैनीडांडा पुलिस चौकी का किया लोकार्पण - MeraUK.com

 दिलीप सिंह रावत ने नैनीडांडा पुलिस चौकी का किया लोकार्पण

नैनीडांडा 19 जून। लैंसडौन विधायक दिलीप रावत ने सोमवार को नैनीडांडा पुलिस चौकी का किया लोकार्पण किया ,इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे भी उपस्थित थी। इस दौरान एसएसपी श्वेता चौबे ने कहा कि गुणात्मक सुधार एवं बेहतर कानून व्यवस्था प्रदान करने के उद्देश्य से पुलिस चौकी नैनीडांडा की स्थापना की गई है। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से निशंकोच होकर चौकी में अपनी शिकायतें दर्ज कराने की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम प्रहरियों को बरसाती और जैकेट वितरित करते हुए गांव में घूम रहे बाहरी व्यक्तियों पर नजर रखने और आपराधिक घटना हाेने पर तत्काल इसकी सूचना चौकी को देने के निर्देश दिए।

लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान सीओ कोटद्वार विभव सैनी, थानाध्यक्ष धुमाकोट दीपक तिवाडी, चौकी प्रभारी भावना भट्ट समेत सभी पुलिस कर्मी और क्षेत्रीय जनता मौजूद रही। गौरतलब है की इस चौकी के अंतर्गत 89 गावों की शामिल किया गया हैं । क्षेत्रीय विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा कि पौड़ी पुलिस द्वारा बहुत सराहनीय कार्य किया जा रहा है, जिसे चरित्रार्थ कर उत्तराखण्ड पुलिस की “मित्रता सेवा सुरक्षा” में मित्र पुलिस के रुप में कार्य कर रही है। पिछले विगत 06 माह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध कार्यवाही एवं साइबर अपराधों में ठगी की धनराशि को वापस कराने का काम अत्यन्त सराहनीय रहा है।

उद्धघाटन के दौरान विधायक लैन्सडाउन दलीप सिंह रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार विभव सैनी, थानाध्यक्ष धुमाकोट दीपक तिवाडी, चौकी प्रभारी म0उ0नि0 भावना भट्ट एवं समस्त पुलिस कर्मी तथा ग्राम प्रधान, ग्राम प्रहरी एवं स्थानीय जनता के लोग मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *