अल्मोड़ा 06 जून। मंगलवार को अल्मोड़ा के टैक्सी स्टेण्ड तिराहा पर ड्यूटी पर तैनात इण्टरसेप्टर प्रभारी अयूब अली को एक बच्ची ने सूचना दी कि एक व्यक्ति बेसुध होकर घायल अवस्था में सड़क किनारे गिरा है, जिनके सिर से खून बह रहा है। सूचना पर निरीक्षक यातायात गणेश सिंह हरड़िया व इण्टरसेप्टर प्रभारी अयूब अली अपने साथ कांस्टेबल राजेन्द्र नाथ को लेकर तत्काल मौके पर पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने मूर्छित मुर्छित घायल व्यक्ति को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा पहुंचाया ।
इस दौरान मूर्छित व्यक्ति वीर सिंह निवासी पाताल देवी अल्मोड़ा के सिर से अत्यधिक खून बह रहा था, चोट गंभीर होने के कारण इमरजेन्सी में चिकित्सकों द्वारा उपचार किया गया। घायल व्यक्ति के पेंट की जेब में 15,700/- रुपये व एटीएम कार्ड था। उपचार के बाद परिजनों से सम्पर्क कर उनको जानकारी दी गयी व टेक्सी चालक आनन्द रावत की सहायता से उनके घर पहुचाया गया तथा धनराशि 15,700/- रुपये व एटीएम कार्ड सकुशल उनकी पत्नी के सुपुर्द किये गये। परिजनों द्वारा अल्मोड़ा पुलिस के मानवता के इस अमूल्य कार्य के लिए आभार व्यक्त किया गया।