इकुखेत में पीएम किसान सम्मान निधि शिविर का आयोजन - MeraUK.com

इकुखेत में पीएम किसान सम्मान निधि शिविर का आयोजन

50 किसानों की समस्याओं का हुआ समाधान

 

इकुखेत/स्याल्दे 05 जून। सोमवार को अल्मोड़ा जिले के दुरस्त इलाके स्याल्दे के अंतर्गत पड़ने वाले इकुखेत में पीएम किसान सम्मान निधि शिविर का आयोजन किया गया। जिला कृषि अधिकारी के निर्देश पर स्याल्दे स्थित कृषि विभाग की टीम द्वारा न्याय पंचायत गुदलेख के इकुखेत बाजार में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि शिविर लगाया गया, शिविर में लगभग 150 किसानों ने भाग लिया,इस दौरान 50 किसानों की समस्या का समाधान भी किया गया।

शिविर में कृषि अधिकारी ने उन दस्तावेजों का जिक्र किया जिनके कारण किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि नहीं मिल पा रही है। इस बारे में भी किसानों को अजानकारी दी गई। गौरतलब है कि पिछले कई महीनों से ब्लॉक प्रमुख स्याल्दे करिश्मा टम्टा लगातार इस प्रयास में थी कि इलाके के किसानों के लिए इस तरह के शिविर का आयोजन किया जाए , इस सम्बन्ध में उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया था , इसी क्रम में आज के शिविर का आयोजन किया गया।

कृषि अधिकारी ने बताया कि किस तरह से सही दस्तावेज आवेदन के साथ लगाने है व नए आवेदन के साथ क्या क्या सपोर्टिंग दस्तावेज लगाने हैं ताकि किसानों के आवेदन फॉर्म रिजेक्ट ना हो । शिविर में ब्लॉक प्रमुख स्याल्दे के प्रतिनिधि सुनील टम्टा,हर्ष वर्धन कृषि विकास खंड प्रभारी,शौरभ पांडे न्याय पंचायत प्रभारी, भगत सिंह कृषि सहायक, राजस्व उपनिरीक्षक मोहन चन्द्र जोशी, प्रकाश देवता, गम्भीर चौहान क्षेत्रीय कृषक मौजूद रहे । टम्टा ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि का ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनो जगह से सत्यापन करवाने में कृषकों को परेशानी हो रही है । किसान निधि बहुत ही कम राशि हैं योजना का लाभ लेने के लिए सरलीकरण किया जाना चाहिए ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *