रामनगर 25 मई। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर ने गुरुवार को 10वीं और 12वीं का परीक्षाफल जारी कर दिया है। 10वीं का रिजल्ट 85.17 प्रतिशत रहा जबकि इंटरमीडिएट का 80.98 प्रतिशत रहा। हाईस्कूल परीक्षा में टिहरी गढ़वाल के सुशांत चंद्रवंशी ने 99.0 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया। जबकि इंटरमीडिएट में जसपुर उधमसिंह नगर की तनु चौहान ने 97.60 प्रतिशत अंक पाकर शीर्ष स्थान हासिल किया है। गौरतलब है कि हाईस्कूल परीक्षा में 1,32,115 शामिल हुए थे जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा में 1,27,324 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले समस्त विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि परीक्षा में जिन विद्यार्थियों का परिणाम अपेक्षा अनुरूप न रहा हो, वे भी निराश ना हों पुनः उत्साह के साथ पढ़ाई करते रहे सफलता जरूर मिलेगी। जीवन का प्रत्येक क्षण हमें अनुभव और अवसर दोनों प्रदान करता है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।