श्रीनगर 08 मई। मंगलवार को शिवपुर निवासी पुष्पा रावत ने कोतवाली श्रीनगर में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि विगत शुक्रवार को 5 लोगों जिनमे ललित मोहन जोशी, विक्रम भण्डारी, रोबिन ध्यानी, सोनू धीमान एवं राजू पंत शामिल हैं, ने उनके पति नैन सिंह रावत के साथ मारपीट कर उनकी हत्या कर दी। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली श्रीनगर पर मु0अ0सं0-30/2023, धारा 302/34 भादवि बनाम विक्रम आदि के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया गया।
घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने घटना का शीघ्र अनावरण कर अभियोग का सफल निस्तारण करते हुये घटना में संलिप्त अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए टीम गठित करने के आदेश दिए । इसी क्रम में रवि कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । टीम ने ठोस सार्थक प्रयास कर सुरागरसी-पतारसी आदि के माध्यम से 24 घण्टे के अन्दर मंगलवार को घटना में संलिप्त तीन अभियुक्तों विक्रम सिंह,ललित मोहन जोशी व रोबिन ध्यानी को गिरफ्तार कर लिया है ।
गिरफ्तार किये गए तीनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया है । इस बीच पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी ले रही है । पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे सभी आपस में दोस्त हैं और अक्सर साथ रहते हैं। विगत शुक्रवार को उन्होंने एक साथ बैठकर शराब पी,जिसके बाद व स्थानीय दुकानदार प्रवेश धीमान की दुकान के सामने खडे हो गये। तभी वहां पर नैन सिंह रावत उर्फ हनी (मृतक) नारायण मेडिकल स्टोर के पास खडा था,इस बीच किसी बात को लेकर उनके बीच गाली गलौच शुरू हो गया । जिस पर अभियुक्तों ने नैन सिंह रावत को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नही माना, जिस पर बिक्रम सिंह व रोबिन ने नैन सिंह रावत उर्फ हनी के साथ मारपीट की मारपीट के दौरान रोबिन ने आवेश में आकर नैन सिंह रावत उर्फ हनी के सिर पर डण्डे से वार कर दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी।
तीनों अभियुक्त विक्रम सिंह भण्डारी (उम्र-29 वर्ष) पुत्र अनिल सिंह भण्डारी, निवासी श्रीकोट गंगानाली, श्रीनगर जनपद पौड़ी गढ़वाल, ललित मोहन जोशी (उम्र-42 वर्ष) पुत्र रघुनन्द जोशी, निवासी श्रीकोट गंगानाली, श्रीनगर जनपद पौडी गढवाल, रोबिन ध्यानी (उम्र-34 वर्ष) पुत्र स्व0 सत्यनारायण ध्यानी, निवासी निकट गज्जू टेण्ट हाउस श्रीकोट गंगानाली, श्रीनगर जनपद पौडी गढवाल के निवासी हैं। पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी के साथ वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष पैथवाल,.उ0नि0 लक्ष्मण सिंह कुंवर,उ0नि0 अजय कुमार ,उ0नि0 वेदप्रकाश ,उ0नि0 प्रवीणा सिदोला,मुख्य आरक्षी दीपक मेवाड ,संजय कुमार,शम्भूप्रसाद,पंकज शर्मा ,गंगा सिंह व आरक्षी बचन सिंह शामिल थे।