अकेले रहने वाले बुजुर्गों के लिए ‘मददगार’ बन रही है पौड़ी पुलिस
सतपुली 06 मई। जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने पौड़ी जिले के सभी थाना प्रभारियों को पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा सीनियर सिटीजन की सुरक्षा के लिए दिए गए निर्देशों के शत-प्रतिशत पालन करने के आदेश दिए हैं। इसी क्रम में शनिवार को सतपुली पुलिस ने कई इलाकों में स्थानीय बुजुर्गो से मिलकर उनका दुःख दर्द बांटा । पुलिस ने बुजर्गों को अपना नम्बर दिया, ताकि वे किसी भी तरह की परेशानी पर पुलिस को तुरन्त बुला सकें।
पौड़ी पुलिस वृद्धजनों का सत्यापन कर लगातार उनके घर जाकर हाल-चाल और हालात जान रही है। घर में अकेले रह रहे वृद्धजनों पर पौड़ी पुलिस द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ताकि उन्हें अकेला समझ कर कोई आपराधिक तत्व कोई वारदात घटित न कर सके। गश्त के दौरान भी पुलिसकर्मी बुजुर्गों का हालचाल लेने के साथ ही उनकी छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने का भी हर सम्भव मदद कर रही है।