एसडीआरएफ ने केदारनाथ में श्रद्धालु की बचाई जान । - MeraUK.com

एसडीआरएफ ने केदारनाथ में श्रद्धालु की बचाई जान ।

केदारनाथ 02 मई। मंगलवार को श्री केदारनाथ धाम में तैनात एसडीआरएफ को सूचना मिली कि एक श्रद्धालु जिसका स्वस्थ्य ठीक न होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ उनका स्वास्थ्य और अधिक गंभीर होने के कारण तत्काल हायर सेंटर के लिए रेफर किया जाना है जिसके लिए उन्हें तत्काल हेलीपैड पहुँचाया जाना जरुरी है।

उक्त सूचना पर एसडीआरएफ के हेड कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। अस्पताल से उक्त व्यक्ति आकाश सिंह पुत्र शंकर सिंह, निवासी- प्रयागराज, उत्तरप्रदेश को, जिनका ऑक्सीजन लेवल काफी कम हो गया था को 2 ऑक्सीजन सिलिंडर के साथ स्ट्रैचर के माध्यम से एसडीआरएफ टीम द्वारा नीचे लाया गया। रास्ते में आते हुए ऑक्सीजन का एक पोर्टेबल सिलिंडर पूरी तरह खत्म गया। दूसरे की भी जल्द ही खत्म होने की स्थिति को देखते हुए एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम के जवान आरक्षी हिमांशु नेगी द्वारा सूझ-बूझ और तत्परता दिखाते हुए भागकर 400 मीटर की दूरी से ऑक्सीजन सिलिंडर लेकर पुनः हेली के टेकऑफ करने से पूर्व ही भागते हुए अस्वस्थ श्रद्धालु को उपलब्ध कराया गया।

एसडीआरएफ के आरक्षी हिमांशु नेगी द्वारा मौके की संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही कर अस्वस्थ व्यक्ति को ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध कराया गया जिससे उनके अनमोल जीवन की रक्षा हो पाई। एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम में हेड कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह के अलावा हिमांशू नेगी, रोहित कांडपाल,जगदीश बिष्ट,वीरेंद्र सिंह व उपनल कर्मी सूरज प्रकाश शामिल थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *