बागेश्वर 22 अप्रैल। बागेश्वर से मिली जानकारी के अनुसार एसडीआरएफ की टीम ने पिंडारी ग्लेशियर में फंसे 14 ट्रैकर को सकुशल बचा लिया है। एसडीआरएफ की ओर से जारी की गई सूचना के अनुसार टीम कमांडर महिपाल सिंह ने सैटेलाइट फ़ोन के माध्यम से बताया है कि एसडीआरएफ की टीम सभी 14 ट्रैकर्स को सकुशल खुचिया से द्वारी लेकर आ गई है। सभी का स्वास्थ्य ठीक है । एसडीआरएफ की टीम व ट्रैकर्स आज रात कुमाऊं मंडल विकास निगम के द्वारी स्थित अतिथि गृह में करेंगे, कल सुबह सभी, खाती के लिए रवाना होंगे।
गौरतलब है कि 20 अप्रैल को अमेरिकी दूतावास ने बताया था कि पिंडारी ग्लेशियर में हिमस्खलन होने से ग्लेशियर पर प्रशिक्षण हेतु गए 14 ट्रैकर (13 विदेशी व 01 भारतीय) फंस गये हैं । सूचना के आधार पर स्थानीय प्रशासन ने ट्रैकरों की सुरक्षा के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था। इस बीच उच्चाधिकारियों द्वारा ट्रैकरों की सहायता के लिए अपने-अपने विभाग से संबंधित यथा आवश्यक व्यवस्था मय मेडिकल किट, एम्बुलेंस, चिकित्सक टीम, खान पान व्यवस्था हेतु संबंधित विभागों को तैयार रहने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में शासन-प्रशासन की अन्य टीमों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए ASI महिपाल सिंह के साथ SDRF टीम ट्रैकरों को सुरक्षित वापस लाने के लिए आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों व सामान के साथ घटनास्थल हेतु रवाना हुई थी । रेस्क्यू टीम ने सैटेलाइट फ़ोन के माध्यम से बताया था कि रेस्क्यू टीम खाती गांव से आगे पैदल ट्रेक पर जा रही है और मौके पर पहुँचकर वहां की वस्तुस्थिति से अवगत कराया जाएगा।