देहरादून 13 अप्रैल 2023। गुरुवार को थाना त्युनी द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि, त्युनी रायगी में एक वाहन खाई में गिर गया है, जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम, अपर उपनिरीक्षक दीपक के हमराह में रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ तत्काल ही घटनास्थल पर पहुँचकर लगभग 400 मीटर नीचे गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त वाहन तक पहुँच बनाई गई। वाहन में 04 लोग सवार थे, जिसमें से 02 व्यक्तियों को खाई से बाहर निकालकर एम्बुलेंस के द्वारा अस्पताल भिजवाया गया तथा अन्य 02 की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी। एसडीआरएफ द्वारा दोनों शवो को स्ट्रेचर की सहायता से वेकल्पिक मार्ग द्वारा खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस को सुपुर्द किया गया।
गौरतलब है कि, वाहन में सवार 04 लोग एक ही परिवार के थे, जो बाजार से घर की ओर जा रहे थे, की अचानक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।
वाहन संख्या नंबर :- UK07DZ2955
घायलों का विवरण :-
- रिस्तिक चौहान, उम्र 16 वर्ष, पुत्र दीवान सिंह, निवासी छुमरा देहरादून
- नक्श, 06 वर्ष, पुत्र चन्दन सिंह, निवासी छुमरा देहरादून
मृतकों का विवरण :-
- चन्दन, उम्र 30 वर्ष, पुत्र पदम सिंह, निवासी छुमरा देहरादून
- बंटी, उम्र 14 वर्ष, पुत्र दीवान सिंह, निवासी छुमरा देहरादून