अल्मोड़ा, 10 अप्रैल। जिलाधिकारी वन्दना ने सोमवार को जिला मुख्यालय में जिले के अन्तर्गत क्षतिग्रस्त मोटर मार्गों व क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों को ठीक किये जाने के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि मोटर मार्गों में जो पैच कार्य किया जा रहा है उसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। उन्होंने कड़े निर्देश दिये कि जो कार्य किया जा रहा है उसमें सम्बन्धित अधिकारी व ठेकेदार की जिम्मेदारी तय की जाय। उन्होंने कहा कि दूसरी बार शिकायतों की पुष्टि होने पर सम्बन्धित के खिलाफ विभागीय कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि नगर अन्तर्गत जहॉ पर भी मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त है उन्हें एक सप्ताह के भीतर ठीक कर दिया जाय। उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जहॉ पर पानी लीकेज होकर सड़क मार्ग में आ रहा है उसे तत्काल ठीक किया जाय। उन्होंने कहा कि पानी लीकेज की वजह से बार-बार सड़कें क्षतिग्रस्त हो जाती है। उन्होंने निर्देश दिये कि लोक निर्माण विभाग/जल संस्थान व नगरपालिका के अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए जन समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जिन स्थानों से क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग व पेयजल की शिकायतें आ रही है उन स्थानों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया जाय। बैठक में लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।