पौड़ी 02 फ़रवरी। विगत मंगलवार को इशराक अली, निवासी लकड़ी पड़ाव, कोटद्वार ने कोतवाली कोटद्वार में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके क्रेडिट कार्ड में इन्सुरेंस चार्ज को हटाने के नाम पर उनके साथ ₹46,824/- की धोखाधड़ी की है। वादी के लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0- 32/2023, धारा- 420 भादवि पंजीकृत किया गया।
उक्त सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया । गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अथक प्रयास एवं ठोस सुरागरसी-पतारसी करते हुए बुधवार को अभियुक्त उमेश सिंह को बुराड़ी दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्तार अभियुक्त को अदालत में पेश किया गया जिसे अदालत ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया हैं । अभियोग उपरोक्त में धारा 419 भदवि व 66 (सी ) 66 (डी) आई.टी.एक्ट की बढ़ोतरी की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया है कि व्हाट्सएप पर हम लोग आपस में मिलकर क्रेडिट कार्ड की डिटेल प्राप्त कर क्रेडिट कार्ड में इन्सुरेंस का चार्ज लगने व उसे रोकने के बहाने से ओटीपी लेकर धोखाधड़ी कर विभिन्न कम्पनियों से ऑनलाईन सामान खरीदते हैं। साथ ही बताया कि उसके द्वारा ठगी हुयी रकम में से एक सोने की अँगूठी भी खरीदी गयी। अभियुक्त के पास से एक अंगूठी पीली धातु, तीन मोबाइल फोन , एक पर्स, एक आधार कार्ड, एक वोटर आईडी कार्ड , एक पैन कार्ड, 09 सिम स्लॉट भी बरामद किये गए हैं। उमेश सिह (29) पुत्र कमल सिंह, निवासी एच0एन0टी29/ 9 एन, जनता पार्क दिल्ली का निवासी है। पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में उपनिरीक्षक जयपाल चौहान के साथ उपनिरीक्षक मेहराजुद्दीन,हेमन्त व अमरजीत सीआईयू शामिल थे।