देहरादून 21 मार्च। पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बनेंगे, वे विधानसभा चुनाव तो हार गए थे लेकिन उनकी छबि के अनुरूप आज भाजपा विधायकों की बैठक में उन्हें सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया है इस दौरान विधायकों की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी भी मौजूद थे । इसके साथ ही राज्य में 11 दिनों से जारी मुख्यमंत्री पद का सस्पेंस खत्म हो गया। रविवार को पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह से उनके निवास पर बैठक की।
इससे पहले आज सुबह राज्यपाल ने प्रोटैम स्पीकर बंशीधर भगत को सपथ दिलाई, इसके बाद एक एक करके सभी जीते हुए विधायकों ने सपथ ली। सपथ की सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही की चुनाव से पहले बीजेपी के शामिल हुए किशोर उपाध्याय ने सपथ गढ़वाली भाषा में ली। उत्तराखंड के 21 सालों के इतिहास में पहली बार किसी विधायक ने अपनी भाषा में शपथ ली।