कोटद्वार 21 मार्च। बिगत माह की 28 तारीख को कोटद्वार निवासी श्रीमती शोभा देवी ने कोतवाली कोटद्वार में प्रथम सूचना रिर्पोट दर्ज करायी थी कि नजीबाबाद चौक पर गौरव, अंकित, नवीन, गोलू एवं 8-10 अन्य व्यक्तियों ने उनके भाई रोहित पर धारदार हथियार से हमला कर गम्भीर चोट पहुँचाई है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0स0 67/2022, धारा- 147/148/323 भा.द.वि बनाम गौरव, अंकित, नवीन, गोलू एवं 8-10 अन्य व्यक्तियों के विरूद्ध पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक श्री मेहराजूदीन के सुपुर्द की गयी। विवेचना के दौरान मामले में धारा- 149/307/325/326 भादवि की बढ़ोतरी की गयी।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवन्त चौहान द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए अभियोग के सफल निस्तारण करने व अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया। जिसके क्रम में क्षेत्राधिकारी कोटद्वार णेश लाल कोहली, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन विभव सैनी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक उ0नि0 विनोद कुमार मय पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं पतारसी-सुरागरसी कर दिनाँक 20.03.2022 को अभियोग उपरोक्त में संलिप्त वांछित अभियुक्त नवीन पुत्र इन्द्र सिंह को रिफ्यूजी क्वाटर देवी रोड़ कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियोग उपरोक्त में अन्य अभियुक्त फरार है, जनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत है। गिरफ्तार किया गया अभियुक्त नवीन पुत्र इऩ्द्र सिंह(31 ) निवासी रिफ्यूजी क्वाटर, देवी रोड़ कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल का रहने वाला है। पुलिस की गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक विनोद कुमार के अलावा अपनिरीक्षक मेहराजूदीन,आरक्षी कुलदीप व आरक्षी अमरजीत (सीआईयू) शामिल थे।