भतरौजखान पुलिस ने मोहान में पकड़ा 4 लाख से अधिक का गांजा - MeraUK.com

भतरौजखान पुलिस ने मोहान में पकड़ा 4 लाख से अधिक का गांजा

सराईखेत से नगीना ले जाया जा रहा था गांजा, पिता- पुत्र गिरफ्तार

भतरौजखान 16 जनवरी। अल्मोड़ा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त अल्मोड़ा अभियान को लगातार सफलता मिल रही है। इसी क्रम में रविवार को तिलक राम वर्मा सीओ रानीखेत व ओशीन जोशी सीओ आँप्स के नेतृत्व में थाना भतरौजखान पुलिस द्वारा पुलिस सहायता केन्द्र मोहान पर रात्रि चैकिंग के दौरान अभियुक्त नसीर अहमद व शाहनवाज को मोटरसाइकिल संख्या- यू0पी0-20 सीए- 3974 पर कुल 27.30 किलोग्राम अवैध गांजा ले जाते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद दोनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना भतरौजखान में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है अवैध गांजा परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी पुलिस सीज किया गया।

मामले में थानाध्यक्ष भतरौजखान निरीक्षक संजय पाठक ने बताया कि अभियुक्तगण उपरोक्त सराईखेत के आस-पास के क्षेत्रों से गांजा इकट्ठा कर नगीना की ओर बेचने के लिए ले जा रहे थे, चैकिंग के दौरान गिरफ्त में आये। इनका उद्देश्य गांजे की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर युवाओं को बेचकर नशे का आदी बनाने का था।

गिरफ्तार अभियुक्त नसीर अहमद( 44 ) पुत्र बसीर अहमद, निवासी ग्राम हकीकतपुर गंगवाली, पो0 पखनपुर, तह0/ थाना नगीना, जनपद बिजनौर, उत्तर प्रदेश।, शाहनवाज, (25) पुत्र नसीर अहमद, निवासी हकीकतपुर गंगवाली, पो0 पखनपुर, तह0/थाना नगीना, जनपद बिजनौर, उत्तर प्रदेश। पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में थानाध्यक्ष भतरौतखान, निरीक्षक संजय पाठक के साथ उ0नि0 जगत सिंह,हेड कांस्टेबल प्रकाश चन्द्र,उपेन्द्र सिंह, संदीप मलिक व कांस्टेबल नीरज शर्मा शामिल थे ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *