नैनीताल 23 दिसंबर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट,द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अवैध नशे के विरूद्व लगातार अभियान चलाने एवं आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिये प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। जिस क्रम में डॉ जगदीश चन्द्र, एस0पी0क्राईम/यातायात नैनीताल एवं हरबन्स सिंह, एस0पी0सिटी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में तथा श्री भूपेन्द्र सिंह धौनी, सी0ओ0 हल्द्वानी के निर्देशन में पर गुरुवार की रात्रि में थानाध्यक्ष रमेश बोहरा के नेतृत्व में थाना पुलिस व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर से अवैध स्मैक की तस्कारी के संबंध में प्राप्त सूचना पर थाना मुखानी क्षेत्र में दबिश देकर घटना से सम्बन्धित आरोपी के संतोषी माता मंदिर के पास लालडाठ रोड, थाना मुखानी जिला नैनीताल स्थित निवास से 03 अभियुक्तों को लगभग 139.22 ग्राम अवैध स्मैक के साथ तथा घर की तलाशी में मकान मालिक आरोपी को भी अवैध तमंचा मय कारतूस, लोहा गुप्ती व पम्प एक्सन गन मय कारतूस के साथ गिरफ्तार कर थाना मुखानी में विभिन्न अभियोग पंजीकृत किये गये है।
पुलिस कार्यवाही- एस0एस0पी0 नैनीताल के निर्देशन में चलाये जा रहे नशा उन्मूलन अभियान के तहत कल दिनांक- 22.12.2022 की रात्रि में थानाध्यक्ष श्री रमेश बोहरा के नेतृत्व में थाना पुलिस व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर से अवैध स्मैक की तस्कारी के संबंध में प्राप्त सूचना पर थाना मुखानी क्षेत्र में दबिश देकर घटना से सम्बन्धित आरोपी के संतोषी माता मंदिर के पास लालडाठ रोड, थाना मुखानी जिला नैनीताल स्थित निवास से 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिनका विवरण निम्नवत हैः-
घटनाक्रम प्रथम में अभियोग, अभियुक्त एवं बरामद माल का विवरण।
01- प्रेम पाल मौर्य पुत्र शिवचरन निवासी ग्राम सिंगरा तहसील व थाना मीरगंज, बरेली 30 प्र0 के कब्जे से 73.26 ग्राम अवैध स्मैक व अभियुक्त 02- रामचरन लाल पुत्र स्व0 मोती राम निवासी फतेहगंज व थाना फतेगंज त0 मीरगंज बरेली उ0 प्र0 के कब्जे से 34.80 ग्राम अवैध स्मैक तथा 03- जाहिद सैफी पुत्र मौ0 ईसाक निवासी हुरहुरी त0 व थाना मीरगंज बरेली उ0 प्र0 हाल पता ओम पाल मौर्य निवासी जीतपुर, टी0 पी0 नगर हल्द्वानी के कब्जे से 31.16 ग्राम अवैध स्मैक ( कुल 139.22 ग्राम स्मैक बरामद कर थाना मुखानी पर क्रमशः मु0अ0स0-317/2022, 318/2022, 319/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में पंजीकृत किया गये हैं।
बरामद माल
कुल 139.22 ग्राम अवैध स्मैक।
घटनाक्रम द्वितीय में अभियोग, अभियुक्त एवं बरामद माल का विवरण
इसी पुलिस कार्यवाही में आरोपी राम अवतार मौर्या पुत्र श्री रोशन लाल निवासी भिटौरा थाना फतेहगंज पश्चिमी जनपद बरेली उत्तर प्रदेश के घर की तलाशी के दौरान एक अदद तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतुस तथा 01 अदद गुप्ती लोहा स्टील तथा 01 अदद पम्प एक्सन गन 12 बोर मय 22 जिन्दा कारतूस बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना मुखानी पर मु0अ0स0 316/2022 धारा 3/25, 4/25/30 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।
बरामद माल
01 अदद तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतुस।
01 अदद गुप्ती लोहा स्टील
01 अदद पम्प एक्सन गन 12 बोर मय 22 जिन्दा कारतूस ( नाजायज )।
घटनास्थल- आरोपी रामअवातर का घर संतोषी माता मंदिर के पास, लालडाठ रोड, थाना मुखानी जिला नैनीताल।
कार्यप्रणाली- घटना में शामिल 04 आरोपियों में से एक आरोपी रामचरण उ0प्र0 में पीआरडी का जवान भी है और जो आरोपी प्रेमपाल मौर्य के साथ उ0प्र0 से आकर हल्द्वानी निवासी आरोपी जाहिद के साथ साठ गाठं कर अवैध स्मैक की तस्करी करता था। तीनों आरोपी मिलकर मकान मालिक रामअवतार (जो हल्द्वानी क्षेत्र में ठेकेदारी करता है) के घर में रूककर स्मैक बेचने की योजना बना रहे थे। जिन्हें मुखबीर की सूचना पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया तथा मौके पर रामअवतार के घर की तलाशी लेने पर अवैध तमंचा, गुप्ती, पम्प एक्शन गन व कारतूस भी बरामद किया गया।
पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में रमेश सिंह बोहरा, थानाध्यक्ष मुखानी।के साथ उ0नि0 सोमेन्द्र सिंह, कांस्टेबल रणवीर सिंह, धैर्य सुगड ,05- हे0 कानि0 कुन्दन कठायत एस0ओ0जी006- त्रिलोक सिंह,, एस0ओ0जी,भानू अशोक रावत, एस0ओ0जी व कांस्टेबल दिनेश नगरकोटी, एस0ओ0जी० शामिल थे ।