देहरादून 17 दिसंबर। उत्तराखंड पुलिस ने आख़िरकार अंकिता हत्याकांड के तीनों आरोपियों के खिलाफ एचार्जशीट दायर कर दी है। इस बात की जानकारी एडीजी वी मुरुगेशन ने प्रेसवार्ता कर बताया कि एसआईटी ने 500 पन्नों की चार्जशीट में 100 गवाह बनाए हैं। वहीं, 30 से ज्यादा दस्तावेजी साक्ष्य भी शामिल किए हैं। अभियुक्तों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 201, 120बी, 354क और अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत फाइल की गई है। इसमें तमाम वैज्ञानिक और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों को शामिल किया गया है।अभी चार्जशीट अभियोजन कार्यालय में भेजी गई है। कोर्ट में सोमवार को चार्जशीट दाखिल होगी।
एसआइटी ने चार्जशीट अभियोजन कार्यालय भेज दी है। सोमवार को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल होगी। एसआइटी के पास न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल करने के लिए 20 दिसंबर तक का समय है। प्रकरण की सुनवाई कोटद्वार के न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम की अदालत में चल रही है।
पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लाक में गंगाभोगपुर स्थित वनंतरा रिसार्ट में काम करने वाली श्रीनगर (पौड़ी) निवासी अंकिता की संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी।24 सितंबर को उसका शव चीला नहर से बरामद किया गया था। इससे पहले 22 सितंबर को ही पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर युवती की हत्या के आरोप में वनंतरा रिसार्ट के मालिक पुलकित आर्य और उसके दो साथियों सौरभ भास्कर व अंकित गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया था।